म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) के अंतर्गत आगामी 5 जनवरी को सरपंच व पंच के निर्वाचन के लिये मतदान संपन्न होगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले द्वारा म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री/कार्यपालन यंत्री को पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) के अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार मतदान और मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत प्रदाय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिये गये हैं ।


