राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं के नियमित विद्यार्थियों के लिये वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 5वीं का वार्षिक मूल्यांकन 23 से 31 मार्च तक और कक्षा 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन 23 मार्च से एक अप्रैल तक प्रात: 9 से 11:30 बजे तक किया जायेगा । वार्षिक मूल्यांकन के दौरान दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिये अतिरिक्त समय/लेखक अनिवार्य रूप से प्रदान किया जायेगा ।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जगदीश कुमार इड़पाचे ने बताया कि कक्षा 5वीं के लिये 23 मार्च को दृष्टिबाधितों के लिये गणित अथवा संगीत, 25 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी, 27 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 29 मार्च को व्दितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिन्दी(जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है) और 31 मार्च को अतिरिक्त भाषा सामान्य उर्दू/हिन्दी/अन्य विषयों का वार्षिक मूल्यांकन होगा । इसी प्रकार कक्षा 8वीं के लिये 23 मार्च को दृष्टिबाधितों के लिये गणित अथवा संगीत, 25 मार्च को विज्ञान, 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी, 31 मार्च को व्दितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिन्दी(जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है) और एक अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत सामान्य हिन्दी/उर्दू/मराठी/उड़िया/पंजा

