भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत एक जनवरी 2023 को प्रातः 8 बजे से तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 म.प्र.की एथेलेटिक्स के लिये 18 वर्ष की आयु तक के बालक व बालिका खिलाडियों का चयन किया जायेगा। जिले के एथेलेक्टिस खिलाड़ी इस सुनहरे अवसर का लाभ ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिये जिला खेल और युवा कल्याण विभाग छिन्दवाड़ा से कार्यालयीन दिवस पर संपर्क किया जा सकता है ।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि चयन ट्रायल में सहभागिता के लिये खिलाड़ियों को अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, म.प्र.का मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो की मूल व छायाप्रति साथ ले जाना आवश्यक है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोजन, आवास व आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा और उनके आने-जाने की जिम्मेदारी भी स्वयं की होगी।


