संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है ताकि पोषक अनाज फसलों जैसे कोदो-कुटकी, सांवा, ज्वार, बाजरा, रागी आदि के पोषक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये उनके उत्पादन व उपभोग को प्रोत्साहित कर इन फसलों को पुन: स्थापित किया जा सके । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 में मिलेट की पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से मिलेट उत्पादन, विपणन, प्रसंस्करण, निर्यात, जन रूचि उत्पन्न करने आदि के लिये सुसंगत गतिविधियों को प्रात्साहित करने, विभिन्न स्तरों जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत में गतिविधियों का आयोजन करने, प्रत्येक माह जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिये जिला स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया गया है । जिला स्तरीय कोर ग्रुप की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती पटले रहेंगी और इसके अलावा 20 विभागों के अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है । गठित दल के सभी सदस्यों को निर्देश दिये गये हैं कि माह जनवरी से दिसंबर 2023 तक में की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर जिले की परिस्थितियों और परिदृश्य के अनुसार तैयार कर प्रत्येक माह के लिये निर्धारित की गई गतिविधियों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि जिला स्तरीय कोर ग्रुप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उप संचालक उद्यानिकी, सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, परियोजना संचालक आत्मा, उप संचालक जनसंपर्क, सहायक संचालक मत्य्रपालन, कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी, प्रबंधक एनआरएलएम, जिला प्रबंधक नाबार्ड, सचिव एवं नोडल कृषि उपज मंडी समिति और जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।


