 |
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा गत दिवस हर्रई में उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल संयोजक श्रीमती रजनी अगामे और श्री रवि कनौजिया साथ में थे।
|
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में अधीक्षक श्री मनोज गजभिये और सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने संस्था में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने और छात्रों का शैक्षणिक स्तर बढ़ाये जाने के संबंध में छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रई का निरीक्षण किया जिसमें प्राचार्य श्री एस.के.पाठक के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया है। उन्होंने आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास और आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास हर्रई का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और दोनों संस्थाओं में निरीक्षण के दौरान दोनों संस्थाओं की अधीक्षिकाओं क्रमश: श्रीमती रामेश्वरी डेहरिया और श्रीमती आशा धुर्वे में आपसी समन्वय नहीं होने के कारण छात्रावासीय व्यवस्थायें ठीक नहीं पाये जाने पर दोनों अधीक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने और संस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये गये