बिजली और पेयजल समस्या को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री कामिनी शाह के नेतृत्व में ग्रामीण पुहचे जिला पंचायत
आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहारे जी को हर्रई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत परतापुर की समस्यों को लेकर ग्राम वसीयो ने कामिनी शाह जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा।परतापुर में पानी की बहुत समस्या है, यहाँ का तालाब सुख चुका है, ग्रामीणों को परतापुर से 2 किलोमीटर दूर ढोढ़ा से पीने का पानी लाना पड़ रहा है और बिजली की भी गंभीर समस्या वनी हुई है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा।ज्ञापन में मुख्य रूप से सरपंच सुकिया बाई, हर्रई नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ओम चौकसें जी,फूल सिंह जी व ग्रामवासी उपस्थित थे।


