जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों और सेवायुक्तों का नाबार्ड सॉफ्टकॉब के अंतर्गत "ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और अकृषि क्षेत्र का वित्त पोषण" विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित इस अभिनव प्रशिक्षण कार्यशाला में सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल के कार्यक्रम समन्वयक श्री पी.के.परिहार की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंह और प्रमुख अतिथि महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री कृष्ण कुमार सोनी थे । उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला आगामी 17 दिसंबर तक चलेगी जिसमें अलग-अलग वक्ताओं द्वारा कृषि व सहकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों और महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ ही क्षेत्र में आ रहे बदलाव पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी और प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम समन्वयक श्री परिहार ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियों ने कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला । कार्यशाला में स्थापना प्रभारी श्री विशाल शुक्ला, को-ऑपरेटिव बैंक के श्री कैलाश कराडे व आई.सी.एम.भोपाल के श्री प्रदीप माथुर विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित थे ।


