ज़िले के कृषि अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने आज छिंदवाड़ा नगर के चंदनगाँव में ज़िले के प्रगतिशील, जैविक/प्राकृतिक किसान श्री संजय गुप्ता के खेत का भ्रमण कर प्राकृतिक खेती का निरीक्षण किया । टीम ने गेंहू, चना, मटर, आलू, भूरा कुम्हड़ा, एस्ट्राबेरी, पत्तागोभी, फूलगोभी आदि का निरीक्षण कर किसान से चर्चा की । साथ ही जीवामृत, घनजीवामृत, ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र आदि का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन व डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सह संचालक कृषि अनुसंधान केंद्र डॉ.विजय पराड़कर, सहायक संचालक कृषि श्री धीरज ठाकुर, एसडीओ नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री श्रध्दा डेहरिया, बीटीएम सुश्री ज्योति डेहरिया व आर.ए.ई.ओ. सुश्री बसंती डेहरिया उपस्थित थीं।


