कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के कार्यो में लापरवाही बरतने व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करने पर पशु चिकित्सा विभाग के निलंबित किये गये 3 अधिकारियों से प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करते हुये इन अधिकारियों को निलंबन से बहाल किया जाकर रिक्त पदों पर पदस्थ करने के आदेश जारी किये गये हैं । बहाल किये गये अधिकारियों के विरूध्द संस्थित विभागीय जांच यथावत जारी रहेगी और विभागीय जांच के बाद उनकी निलंबन काल की अवधि का निराकरण किया जायेगा । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा निलंबन से बहाल कर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री हीरासिंह मरावी को जिले के विकासखंड बिछुआ के ग्राम लोंहागी के पशु औषधालय, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री भानुप्रताप कोराईक को जिले के विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम धनौरा के पशु औषधालय और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री सुरेश कुमार इरपाची को विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम काराघाट कामठी के पशु औषधालय में आगामी आदेश तक के लिये पदस्थ किया गया है ।


