कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पंचायत उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने के लिये गतिविधि कैलेण्डर जारी कर सेंस के पार्टनर विभागों को उनके क्षेत्रीय अमलों के माध्यम से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सेंस गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं । इन गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवा संवाद कार्यक्रम आदि आयोजित किये जा सकते हैं ।
जिला नोडल अधिकारी सेंस स्थानीय निर्वाचन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण ने बताया कि सेंस गतिविधियों के अंतर्गत विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में नुक्कड़ नाटक, गीत आदि के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। पंचायत उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) में मतदाता पंच पद के लिये मतपत्र और सरपंच पद के लिये ई.व्ही.एम.के माध्यम से मतदान करेंगे । इस संबंध में मतदाता जागरूकता के लिये स्कूल व कॉलेजों में रंगोली, मेहंदी, लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, चित्रकला, स्लोगन, लेखन प्रतियोगितायें आदि आयोजित की जा रही हैं । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले द्वारा जिले की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, समाज के गैर राजनैतिक व्यक्ति, व्यापारी, स्वसहायता समूह, कैम्पस एम्बेसेडर, सिविल सोसायटी संगठन, रोटरी क्लब, कॉलोनाईजर, सांस्कृतिक संस्थायें, मेला समितियां, उत्सव समितियों आदि से अपील की गई है कि वे अपनी गतिविधियों के साथ ही पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।