श्री संतराम ने एक घंटे में मूल निवासी प्रमाण पत्र और 10 मिनट में खसरा खतौनी मिलने पर श्री अन्नू एवं पावती मिलने पर श्री योगेश और श्री ओमकार ने जाहिर की खुशी
![]() |
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले के 14 लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 19 से 22 दिसंबर तक केवल 4 दिवसों में कुल 5736 नागरिकों को त्वरित सेवाएं प्रदाय की गईं। इसमें समाधान एक दिन तत्काल सेवा के अंतर्गत 1511 और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 4225 नागरिकों को निर्धारित अवधि में प्रदाय की गई सेवाएं शामिल हैं। जिले के नागरिकों को 10 मिनट से लेकर एक घंटे के भीतर त्वरित सेवाएं प्राप्त होने से जिले के नागरिक भी अब शासकीय सेवाओं के प्रति संतुष्ट और खुश दिखाई देते हैं। लोक सेवा केंद्र पहुंचे ग्राम लकडाई जम्होडी के श्री संतराम धुर्वे ने एक घंटे के अंदर मूल निवासी प्रमाण पत्र प्राप्त होने और श्री अन्नू मालवीय ने 10 मिनट के अंदर खसरा, खतौनी, नक्शा प्राप्त होने तथा ग्राम छिंदा के श्री योगेश चांदपुरिया और श्री ओमकार चंद्रवंशी ने 10 मिनट के अंदर भू-अधिकार ऋण पुस्तिका (पावती) मिलने की सुविधा के लिए खुशी और संतोष जाहिर किया है।


