कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले गुरुवार को जिले के विकासखंड सौंसर के अन्तर्गत औद्योगिक केंद्र विकास निगम बोरगांव पहुंची और उद्योग संघ बोरगांव एवं उद्योगपतियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक का आयोजन एमपीडीआईसी बोरगांव के सभाकक्ष में किया गया था। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनका त्वरित निराकरण कराने का आश्वासन दिया । साथ ही सभी उद्योगपतियों ने भी आंगनवाड़ी भवनों एवं स्कूलों की मरम्मत कराने और जिला प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर सामाजिक कार्यों के लिए अपने सीएसआर फंड से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । बैठक में अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट व एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री जी.के.हरने, लेबर ऑफिसर श्री संदीप मिश्रा और अन्य विभागीय अधिकारियों के अलावा बोरगांव उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री जोतिन्द्र पटेल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री सुनील पंचोली व सचिव श्री आर.एन.द्रविड और 50 से अधिक उद्योगपति मौजूद थे।
बैठक में मुख्य रूप से उद्योग इकाईयों से संबंधित मुद्दे जिनमें बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विद्युत लाईन को ऊंचा करने, क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी पर रोक लगाने, टोल प्लाजा केलवद द्वारा उद्यमियों को आवागमन हेतु पास देने की सुविधा एवं एन.एच. 547 के 19 + 500 किमी पर स्थित पुलिया को स्थानीय व्यक्ति द्वारा अवरूध्द करने आदि की समस्यायों से अवगत कराया गया जिनका यथाशीघ्र निराकरण कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती पटले ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत विकास केन्द्र बोरगांव संभाग का प्रमुख औद्योगिक विकास केन्द्र है, जो 1988 से स्थापित होकर 306 हेक्टेयर में स्थापित है जिसमें लगभग 122 एमएसएमई एवं वृहद उद्योग स्थापित हैं, लगभग 97 से अधिक उद्योग कार्यरत है तथा बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र में 8000 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है।


