सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) इमलीखेडा छिन्दवाड़ा में वन जी.पी.वन बी.सी.योजना के अंतर्गत जिले के विकासखंड सौंसर, पांढुर्णां, मोहखेड़, चौरई, अमरवाड़ा, तामिया और बिछुआ की 21 महिला प्रतिभागियों ने 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आज संस्थान में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजय सोनारे के मुख्य आतिथ्य और म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री निर्मल कुमार कटरे की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
सेंट आरसेटी के निर्देशक श्री प्रमोद पटले ने बताया कि अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे के निर्देशानुसार म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण का शुभारंभ 30 नवंबर को किया गया तथा आज अंतिम दिन को सभी प्रतिभागियों ने आई.आई.बी.एफ.की ऑनलाइन परीक्षा दी जिसमें सभी सफल हुईं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी महिलायें स्व-सहायता समूह से जुडी हैं और एक ग्राम पंचायत से एक बैंक सखी को बी.सी.का प्रशिक्षण दिया गया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये और सभी ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे । समापन कार्यक्रम के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अक्षय देशपांडे द्वारा सभी प्रतिभागियों का साक्षात्कार लेकर उनकी आई.डी.बनाई गई ।


