सुशासन की अवधारणा के जमीनी क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन प्रतिबध्द है। इसी के तहत नागरिकों को एक दिन में सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘’समाधान एक दिन-तत्काल सेवा व्यवस्था’’ फरवरी 2018 से प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों की 34 प्रमुख सेवाओं को एक कार्य दिवस में ही प्रदाय किया जा रहा है। इसे क्रियान्वित करने के लिए एक बड़े प्रशासनिक निर्णय में सबसे महत्वपूर्ण हर लोक सेवा केंद्र पर एक जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती है। शासन ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हर लोक सेवा केंद्र पर एक प्राधिकृत अधिकारी की तैनाती की है। ‘समाधान एक दिन-तत्काल सेवा व्यवस्था’ का लाभ छिंदवाड़ा जिले के नागरिकों को भी मिल रहा है। 'समाधान एक दिन-तत्काल सेवा व्यवस्था’ के अंतर्गत जिले में अभी तक 7 लाख 60 हजार 900 से अधिक नागरिक लाभांवित हुये हैं। इस सेवा के तहत प्रदाय किये जाने वाले डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र व्हाटसएप के माध्यम से भी आवेदकों को भेजे जा रहे हैं ताकि वह अपनी सुविधा के अनुसार उसे डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकें । भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत समाधान एक दिन तत्काल सेवा के तहत प्रथम एवं व्दितीय दिवस को मिलाकर कुल 786 नागरिकों को जिले के लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से तत्काल सेवाओं का प्रदाय किया गया, जिसमें प्रथम दिवस 19 दिसंबर को 431 और व्दितीय दिवस 20 दिसंबर को 355 नागरिकों को प्रदाय की गई सेवाएं शामिल हैं


