कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला योजना समिति श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित जिला योजना समिति के सम्मिलन/निर्वाचन के कार्य में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों/सहायकों और संबंधित कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिले के मास्टर ट्रेनर्स डॉ.पी.एन.सनेसर और श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन/मतदान संबंधी संपूर्ण प्रक्रियाओं को पी.पी.टी. के माध्यम से और निर्वाचन प्रक्रिया के उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्रों के बारे में विस्तृत रुप से समझाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता, जिला योजना अधिकारी श्री यशवंत वैद्य, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम, तहसीलदार छिंदवाड़ा श्री अजय भूषण शुक्ला और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


