जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन :- चांदामेटा सकल दिगंबर जैन समाज चांदामेटा के लोगों द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान जिले के सांसद नकुल नाथ को जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल न बना कर धर्म क्षेत्र ही बना रहे को लेकर ज्ञापन सौंपा । वहां जैन धर्मावलंबियों का ही एकाधिकार बना रहे इसी भावना के साथ चांदामेटा सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने अपनी बात नकुल नाथ के समक्ष रखी । समुदाय के लोगों ने कहा कि , जैन धर्म के अनुयायियों की भावना संसद में उठाए ताकि सम्मेद शिखर पर्यटक स्थल न बन पाए । ज्ञापन देने में निर्मल जैन , हरीश जैन , श्रीपाल जैन, देवेंद्र जैन , अखिलेश जैन , दीपक बनारसी , बबलू बनारसी , अनिल जैन , पंकज जैन , विमल जैन , धर्मेंद्र जैन , आदर्श जैन कमल जैन , संतोष जैन , पारस जैन , बाहुबली जैन इत्यादि उपस्थित थे ।