दमुआ:_माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी म प्र शासन की मंशानुसार जिला समन्वयक पवन सहगल म प्र जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में म प्र जन अभियान परिषद विकासखंड जुन्नारदेव अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित नवांकुर योजना में चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मारेगांव ग्राम पंचायत बनाबेहरा में विकासखंड समन्वयक संजय बामने के नेतृत्व में माननीय प्रकाश सिंह उईके मजिस्ट्रेट दमोह प्रशासनिक अधिकारी,एवं विनोद तिवारी,
 |
|
समाजसेवी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, विकासखंड समन्वयक अखिलेश जैन छिंदवाड़ा, रिटायर्ड पंचायत विकास विस्तार अधिकारी ए. एस. चौहान, जनपद सदस्य श्यामवती नर्रे,सरपंच मनीराम नर्रे, शिवगोपाल धुर्वे, बुद्धो परते, अमित नर्रे, पंच छात्र-छात्राएं, परामर्शदाता कमल झा,श्याम यदुवंशी और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों रविंद्र नर्रे रामरतन बेंलवंशी, अमन आरसिया की उपस्थिति में लोक संस्कृति, लोक नृत्य, लोक गीत, तथा विरासत में मिली मातृभूमि को पूर्वजों के माध्यम से ग्राम का गौरव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस तरह जहां हमने जन्म लिया उसी ग्राम का गौरव दिवस मनाने का अवसर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नित नए-नए आयामों के अंतर्गत सौभाग्य प्राप्त हुआ। उक्त आयोजन के साथ स्थानीय सैकडो महिला पुरुष ग्रामीण जनों के साथ मिलकर ग्राम का गौरव दिवस मनाया गया। इस गौरव दिवस में स्थानीय ग्राम पंचायत अंतर्गत चारों चिचोली, मेंढका, मारेगाव, बानाबेहरा गांव के पूर्वज अग्रसर जिनके द्वारा ग्राम की दशा दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने
 |
|
वाले 125 महिला पुरुष वृद्धजनों का शाल श्रीफल देकर मुख्य अतिथि श्री प्रकाश सिंह उईके, विनोद तिवारी, ए एस चौहान, अखिलेश जैन के हस्ते सम्मान किया गया।
उईके जी के द्वारा कहा गया कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती हैं की हम सभी मिलकर ग्राम विकास के कार्य करते हुए म प्र शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त लाभान्वित योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार लेने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। तिवारी जी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि ग्राम का विकास तभी संभव है जब हम सब मिलकर उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए तत्पर रहने की भूमिका में होंगे। जिससे समाज का विकास संभव हो सकता है इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि सतत उद्देश्य के आयामों को निरंतर समझने की आवश्यकता है। तभी हम भविष्य में अपने ग्राम ग्राम पंचायत को आदर्श गांव की कल्पना कर जमीनी स्तर पर उतार सकते हैं। रिटायर्ड चौहान जी द्वारा अपने सर्विसकॉल अंतर्गत बहुत ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नियमों के अनुसार क्षेत्र के बहुत सारे लोगों तक दिलाने का भरसक प्रयास मेरे द्वारा किया गया। विकासखंड समन्वयक संजय बामने के द्वारा
 |
|
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का प्रयास ही एक आदर्श गांव की कल्पना हो सकती है हमारे विभाग द्वारा संचालित प्रस्फुटन,नवांकुर, दृष्टि,विस्तार सृजन संवाद तथा सीएमसीएलडीपी अंतर्गत कोर्स करवा कर कई प्रकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को पहुंचा कर लोगो का जीवन बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। अंत में ग्राम पंचायत बानाबेहरा के सरपंच मनीराम नर्रे के द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।