जुन्नारदेव ----- जनपद पंचायत जुन्नारदेव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 दर्ज शिकायतों में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निराकरण कराए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है गौरतलब हो कि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण में ए ग्रेड प्राप्त करते हुए प्रदेश में 14 स्थान प्राप्त किया गया है उनके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के चलते अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है साथ ही जिला कलेक्टर शीतला पटले द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर इनका निराकरण किए जाने के बाद प्रशंसा पत्र प्रेषित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को प्रशंसा पत्र और शुभकामनाएं प्रेषित की गई है




