रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त श्री बी.चंद्रशेखर द्वारा गत दिवस दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में आज फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जिले की सभी विधानसभाओं में बी.एल.ओ. का ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। ट्रेनिंग में नाम जुड़वाने के लिये प्रारूप 6 व संशोधन के लिये प्रारूप 8 के संबंध में उनके डाउट क्लियर किये गये और पर्याप्त संख्या में सभी प्रारूप बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराये गये


