अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर छिन्दवाड़ा में गत दिवस डी.डी.यू.जी.के.वाय.के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट ऑफर लेटर और प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वींग मशीन ऑपरेटर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 31 छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और 25 छात्राओं को आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमि. बैंगलोर कंपनी के प्लेसमेंट ऑफर लेटर प्रदान किये गये। कार्यक्रम में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री रेखा अहिरवार, जिला कौशल प्रबंधक श्री सुक्कन कवड़े, एटीडीसी के सेंटर प्रमुख श्री सतीश कुमार पटेल, डी.डी.यू.जी.के.वाय.के फैकल्टी और समस्त स्टॉफ मौजूद था।
म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कौशल प्रबंधक श्री कवड़े ने बताया कि डी.डी.यू.जी.के.वाय.योजना के अंतर्गत एटीडीसी संस्थान द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों की बी.पी.एल.महिला हितग्राहियों के लिये निःशुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण के बाद 25 हितग्राहियों को कंपनी प्लेसमेंट प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2021 से अभी तक इस योजना के अंतर्गत 286 प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान की जा चुकी है जिसमें से लगभग 184 प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी प्लेसमेंट/रोजगार प्राप्त हुआ है जो सफलतापूर्वक देश की ख्यातिनाम गारमेंट कंपनियों में रोजगार कर रहे हैं।


