भाजपा नेत्री कामिनी शाह एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री रामनारायण परतेती ने भी पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
हर्रई के ग्राम हड़ाई धाधरा टोला एसएसबी के सैनिक मेहताब धुर्वे जोकि 3 वर्ष पहले शहीद हुए थे उनकी याद में विशाल मेले का भव्य आयोजन किया गया रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास के ग्रामीण भी मौजूद रहे एवं दूर दूर से आए नागपुर ,छिंदवाड़ा, सौसर, पांढुर्ना, जामई ,जुन्नारदेव, परासिया, अमरवाड़ा, चौरई, सावनेर, नरसिंहपुर लगभग 25 सैनिक गण मौजूद रहे भूतपूर्व अर्धसैनिक फौजी वेलफेयर ऐतिहासिक छिंदवाड़ा की टीम ने शहीद मेहताब धुर्वे के माता-पिता को फूल माला और साल उड़ाकर सम्मान दिया और सलामी देकर नम आंखों सेश्रद्धांजलि अर्पित की! इस भव्य मेले का आयोजन में हर्रई ब्लॉक के समस्त आर्मी एवं एसएसबी सीआरपीएफ एवं बीएसएफ पुलिस के जवानों का विशेष सहयोग रहा



