वाहन चालकों और आवागमन करने वाले ग्रामीणों को हो रही परेशानी
ग्रामीणों का आरोप कहीं सड़क के उच्च अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से तो नहीं रुक रहा सड़क का निर्माण कार्य
बटकाखापा---शहर की सड़कें पहले से ही लोगों के लिए समस्या का कारण बने हुए हैं और हर्रई विकासखंड के बटकाखापा से चारगाँव वाय आंचलकुंड तक बन रही प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य 1 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था और 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाई सड़क 1 वर्ष से बन रही प्रधानमंत्री सड़क का कार्य अधूरा छोड़ा शिव व्यास कंस्ट्रक्शन कंपनी ठेकेदार ने इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिम्मेदारों ने अपनी आंख पर पट्टी बांध रखी है वही अधूरा काम होने से लोगों को और आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि घटिया स्तर से बनाई जा रही इस प्रधानमंत्री सड़क के इंजीनियर और उच्च अधिकारी किसी भी तरह की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से सड़क निर्माण कंपनी मनमर्जी से सड़क बना रही है ठेकेदार की दवाई के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह सड़क मुसीबत का कारण बन गई है दो पहिया वाहन से चलने वाले लोग रोजाना हादसे के शिकार हो रहे हैं हालांकि इस मार्ग पर आज से लगभग 1 साल पूर्व नए सिरे से सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ था इस बीच दर्जनों बार बीच में ही काम रुक गया वर्तमान में भी इस मार्ग पर निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है काम दोबारा कब शुरू होगा यह भी यकीन से कुछ नहीं कहा जा सकता निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है ग्रामीणों का कहना है की सड़क सड़क नहीं बन रही है तो बीरबल की खिचड़ी बन रही है और अधुल सड़क बनाकर ठेकेदार की लापरवाही से काम और रुक गया है ऐसे लापरवाही ठेकेदार के ऊपर प्रधानमंत्री सड़क के उच्च अधिकारी क्यों दे रहे एक्शन में कहीं प्रधानमंत्री सड़क की इंजीनियर और उच्च अधिकारियों आशीर्वाद या मिलीभगत का अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कभी भी काम लगा लेता है और कभी भी काम बंद कर देता है आखिर 1 साल होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है निर्माण कार्य शुरू होने से यह उम्मीद जागी थी कि जल्द ही इस मार्ग की यात्रा सुखद हो जाएगी लेकिन 1 साल से काम चल रहा और सड़क अभी अधूरी है भगवान ही जाने की काम कब तक पूरा होगा आपको बता दें कि शिव व्यास डीलिंग कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी नंबर ठेकेदार द्वारा इस सड़क कार्य निर्माण किया जा रहा है जोकि काफी धीमी गति और रुक रुक कर निर्माण किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को कलेक्टर से शिकायत करेंगे,,,।



