शिक्षको व थानाप्रभारी की समझाइश के बाद माने
अमरवाड़ा--- जिला एनएसयूआई कार्यवाह अध्य्क्ष व विधानसभा प्राभारी अमरवाड़ा चोराई भूपेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही के कारण आ रहे गलत परीक्षा परिणाम जिसमे अमरवाड़ा के शासकीय महाविद्यालय में बी एस सी सेकंड वर्ष के छात्र-छात्राओं इसमें 183 छात्र-छात्राएं जिसमें यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण 150 छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया है और फाइनल कक्षा की फीस वसूली कर ली गई है एनएसयूआई ने ज्ञापन में कहा अगर 8 दिन के अंदर यूनिवर्सिटी के द्वारा फेल हुए छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका की जांच पुनः किया किया जावे एवं जांच नहीं की जाती है तो 8 दिन के बाद पूरा
कॉलेज बंद किया जाएगा उसी कड़ी में आज पूरा कॉलेज को बंद किया गया कॉलेज में तालाबंदी की गई जिसमें कालेज के शिक्षकों के द्वारा थाना प्रभारी अमरवाड़ा मोहन सिंह मस कोले के द्वारा समझाइश दी गई इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को समाप्त किया जिसमें एनएसयूआई के पंकज पटेल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इरशाद खान आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष दीपक वर्मा सीताराम नागवंशी संजय पन्द्राम प्रिंस गेडाम गोविंद पन्द्राम हेमेंद्र राठोर दीपेश मर्सकोले राहुल ध्रुवे ब्रजमोहन यादव राकेश तेकाम पंकज नागा पायल प्रजापति राहुल डेहरिया हेमंत परतेती आयुष वर्मा राव खान कमरे राजेन्द्र आशुतोष वर्मा दिनेश उईके व अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे
![]() |



