जैन मंदिर से एसडीएम कार्यालय तक निकाली रैली
अमरवाड़ा---छिंदवाड़ा केंद्र सरकार के द्वारा झारखंड प्रांत में जनों का सबसे बड़ा तीर्थ सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है जिस का विरोध करते हुए जैन समाज रोड पर उतर आया है और अखिल भारतीय स्तर पर पर्यटन स्थल बनाए जाने पर इसका विरोध हो रहा है इसी श्रंखला में तारण तरण जैन समाज द्वारा सोमवार को प्रातः 10:00 सकल जैन समाज के द्वारा एसडीएम को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री केंद्रीय पर्यटन मंत्री और झारखंड मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार छवि पंत को ज्ञापन सौंपा वही जैन समाज के परम संरक्षक देवेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष जैन समाज अमित जैन और तारण तरण जैन शिखर जी कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि तीर्थराज समवेत शिखर से 20 तीर्थंकर भगवान मोक्ष गए हैं और अनंत मुनि भी मोक्ष गए हैं जैन की सबसे पवित्र भूमि है साथ ही जैन समाज की आस्था का केंद्र है इस स्थान को पर्यटन घोषित करने के बाद यहां पर मांस मदिरा सहित मांसाहार प्रारंभ हो जाएगा जिसका जैन समाज घोर निंदा करता है मांग करता है कि केंद्र सरकार द्वारा जो शिखर जी को पर्यटन स्थल की घोषणा की गई है इसे वापस लिया जाए नहीं तो जैन समाज उग्र आंदोलन करेगा अमरवाड़ा तारण तरण जैन समाज द्वारा सोमवार को जैन मंदिर से प्रातः 10:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली जिसमें सकल जैन समाज मौजूद रहा


