अमरवाड़ा कॉलेज को स्नातकोतर की प्राथमिकता निरंतर करूंगा प्रयास- प्रदीप पप्पू साहू
अमरवाड़ा नगर शासकीय स्नातक महाविद्यालय में शुक्रवार की दोपहर नवनिर्वाचित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का मिलन समारोह आयोजित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के प्राचार्य और सभी प्रोफ़ेसर गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनभागीदारी समिति के मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप पप्पू साहू एवं सदस्यगण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती ममता तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता बालकिशन साहू दिलीप नेमा पप्पू विश्वकर्मा युगल किशोर जायसवाल भूवन मालवीय कैलाश वर्मा जगतलाल तेकाम मौजूद रहे वही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पप्पू साहू द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी के सहयोग से मुझे जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है मैं आप सभी के साथ और सहयोग के साथ कार्य करूंगा साथ ही मेरी पहली प्राथमिकता अमरवाड़ा शासकीय स्नातक महाविद्यालय स्नातकोत्तर बनाने की होगी जहां मैं अपने कॉलेज में एमकॉम एमएससी की संकाय प्रारंभ करा सकूं इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन और श्रीमती ममता तिवारी के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया वही संस्थाओं के प्राचार्य मेश्राम सर द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया इस अवसर पर संस्था के सभी प्रोफ़ेसर गण डॉ ओपी अहिरवार,श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी, लेफ़्टिनेंट अरविन्द धुर्वे, डॉ जितेंद्र झरबड़े, डॉ प्रतिभा राजपूत, श्रीमती खुश्बू विश्वकर्मा और अन्य सभी स्टाफ़ के साथ नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


