उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड मोहखेड के ग्राम बांडाबोह की मातृकृपा गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निर्धारित क्षमता 100 की तुलना में 50 गौ-वंश उपलब्ध पाये जाने पर उन्होंने तत्काल गौ-वंश उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक नोडल ऑफिसर को दिए । गौ-शाला में गेहूं का भूसा उपलब्ध पाया गया। उन्होंने और अधिक मात्रा में गेहूं का भूसा खरीदने के निर्देश दिये ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि गौ-शाला में गोबर खाद व कंडे बनाये जा रहे हैं तथा गौ-शाला के सामने तालाब है जिसमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है जिससे सिंचाई की जा रही है। गौ-शाला में साफ-सफाई पाई गई। वर्तमान में गौ-शाला में दुधारू पशु भी उपलब्ध हैं जिससे 10 से 15 लीटर दूध का प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है और दूध के विक्रय से गौ-शाला को आमदनी हो रही है। इस गौ-शाला का संचालन एन.जी.ओ.द्वारा किया जा रहा है। गौ-शाला के बाजू में नेपियर घास भी लगाया गया है। उन्होंने नेपियर घास काटकर चाफ कटर से कुटी बनाकर हरा चारा गौ-वंश को खिलाने और गौ-शाला के सामने उपलब्ध जमीन पर हरा चारा बरसीम लगाने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक नोडल ऑफिसर श्री आर.पी.देशमुख, श्री घनश्याम माहोरे और गौ-शाला के कर्मचारी उपस्थित थे ।


