मडकाढाना:- म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के तत्वाधान में जिला समन्वयक पवन सहगल जी के मार्गदर्शन में जल महोत्सव अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य निरंतर ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से अपने अपने ग्राम में स्थित नदी नालों में, बहते हुए पानी को रोककर, मवेशियों,पशु पक्षियों तथा आसपास के खेती में उपयोग के लिए पानी को रोककर, उपयोग करना तथा स्थानीय स्तर पर जल स्रोतों के जल स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्यों से जल संरक्षण का कार्य कर रही है। संजय बामने विकासखंड समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के द्वारा बताया गया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कन्हान वनग्राम के पदाधिकारी, सदस्यगण ग्रामीण महिला पुरुष एवं म प्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी कोर्स में अध्ययनरत एमएसडब्ल्यू के छात्र बुनेश राजबैेठे व अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से नर्सरी स्थित नाले पर लगभग नब्बे बोरियों का बोरी बंधान कर दिया गया जल संरक्षण का संदेश। कहावत है कि जल के बिना जीवन और प्रकृति नहीं चल सकती है उसी प्रकार प्रकृति को सहेजने के लिए और जल संरक्षण के उपाय किए बिना हम जलस्तर में वृद्धि नहीं कर सकतें हैं इसलिए हम सब का उत्तर दायित्व बनता है कि हम हमारे घर के आस-पास, ग्राम के निकट सभी मिलकर जल संरक्षण के प्रयास सामूहिक रूप से करे,तो आने वाले समय में हमें जल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। उक्त जल संरक्षण श्रमदान कार्यक्रम में बुनेश राजबैठे, अनिल राठोर वनरक्षक,जगदीश सरयाम, बलवंत राजबैठे, रज्जू उईके, धन्नू नागवंशी, मंदुलाल दर्शमा अरून शीलू, संतोष राजबैठे, पिंकू यदुवंशी,देवा उईके आदि का विशेष सहयोग रहा।


