राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश धुर्वे जी ने आज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा पहुंचकर जरूरतमंद मेहताब कायदा की पत्नी संगीता कायदा जो जुन्नारदेव ब्लॉक के गोरख घाट ग्राम पंचायत से निवासरत है जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच 3 दिनों से जूझ रही थी उनको ब्लड डोनेट (रक्तदान) करके उन्हें उनकी अगली जिंदगी की सौगात दी परिजनों ने जिला अध्यक्ष महोदय का विशेष आभार व्यक्त किया और जिला अध्यक्ष महोदय ने बताया कि रक्तदान एक महादान है इसे जो व्यक्ति कर सकता हो उन्हें करना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है है और वह ऐसे हर एक शख्स के साथ खड़े हैं जिन्हें उनकी जरूरत होगी वह हमेशा उनके साथ होंगे और वह हमेशा मदद करते रहेंगे।।।।


