छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मिनी संवाद कक्ष में कृषि एवं सह संबध्द विभागों की ए.पी.सी.फालोअप और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली । उन्होंने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग व उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर सभी विभाग के ज़िला प्रमुख अधिकारियों को समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये । बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उइके, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, जीएमडीसीसीबी श्री के.के.सोनी, सहायक संचालक मत्स्यपालन श्री राजेंद्र सिंह व सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल सहित अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।


