![]() |
हर्रई ---- हर्रई नगर परिषद में चलाया जा रहा है स्वच्छता जन जागरूकता अभियान नगर परिषद हर्रई अध्यक्ष संगीता डेहरिया और सीएमओ डी. पी. खंडेलकर उपाध्यक्ष अभिषेक साहू और उपयंत्री सतीश डेहरिया के द्वारा सच की आंखें अखबार के संवाददाता हरिओम नेमा को बताया गया कि सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट द्वारा नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद हर्रई उपाध्यक्ष अभिषेक साहू, सभापति दुर्गेश ठाकुर, सफाई प्रभारी रामकुमार यादव,प्रेम नेमा, नगर परिषद कर्मचारी राकेश डेहरिया, ललित भाटिया व अन्य नगरवासियों की उपस्थिति में आज टीम द्वारा बस स्टैंड हर्रई में लोगों को सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग से मानव एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं गंभीर बीमारियों के बारे में समझाइश देते हुए सिंगल पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए समझाइश दी गई एवं लोगों को समझाया गया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूठ के थैले का उपयोग करें।
सिंगल यूज पॉलीथिन कभी नष्ट ना होने वाला जहर है
वार्ड वासियों के साथ ही व्यापारियों को सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट से वर्षा वर्मन, नीरज नेमा, शिवम शर्मा, मेघना दुवे, आकाश रजक व पीयूष ठाकुर


