विश्व मृदा दिवस पर आज जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम नवलगाँव में किसान संगोष्ठी संपन्न हुई । उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने संगोष्ठी में किसानों को मिट्टी के स्वास्थ के विषय में जागरूक किया तथा किसानों से अपील की कि किसान अपनी मिट्टी की जाँच करायें और मृदा स्वास्थ कार्ड की अनुशंसा के अनुसार ही उर्वरकों क उपयोग करें ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक किसान अपने खाने के उपयोग के लिये प्राकृतिक/जैविक खेती अवश्य करें जिससे मृदा का स्वास्थ भी सुधरेगा और विषरहित शुध्द अनाज, फल, सब्जियां आदि प्राप्त होंगी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाँव के प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे ने किसानों से नरवाई नहीं जलाने और फ़सल अवशेष को मिट्टी में मिलकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने की सलाह दी । कार्यक्रम में बताया गया कि रिलायंस फ़ाउण्डेशन के श्री निलेश जैन द्वारा ग्राम के किसानों के यहाँ पोषण वाटिका के द्वारा संतुलित भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कराया जा रहा है। कार्यक्रम में एसडीओ श्री नीलकंठ पटवारी, कृषि बैज्ञानिक डॉ.श्रीवास्तव व डॉ.एस.एल.अलावा, एस.ए.डी.ओ.श्री डी.एस.घाघरे, श्री पंकज पराड़कर व भाग्यश्री सहित कृषि विभाग का मैदानी अमला और किसान उपस्थित थे ।


