जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि नि:शुल्क मेगा आयुष मेला में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पध्दति से मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ही नि:शुल्क औषधि का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयुष मेला में वात रोग, संधिवात, गठियावात, रक्ताल्पता, चर्म रोग, पेट के रोग, पुरुष संबंधी रोग (धातुक्षय, दुर्बलता), महिलाओं संबंधी रोग (श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, स्त्री यौन संबंधी रोग), असंचारी रोग (मधुमेह, बबासीर, अर्श) आदि अन्य रोगों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा। साथ ही आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं देवारण्य योजना, पंचकर्म का प्रदर्शन, कुपोषण निवारण कार्यक्रम, आयुष क्योर एप्प, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर आदि की जानकारी दी जायेगी तथा योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा और देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सुशासन दिवस पर आज भोपाल से प्रदेश स्तरीय आयुष मेले का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
December 24, 2022
0
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 दिसंबर को प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री निवास भोपाल से प्रदेश स्तरीय आयुष मेला का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर (नानो) कांवरे भी उपस्थित रहेंगे । हर जिला मुख्यालय पर आयोजित इस आयुष मेले का छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान (पोला ग्राउण्ड) में बेवकास्ट द्वारा सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसे webcast.gov.in/mp/cmevents पर देखा व सुना जा सकेगा । जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ दशहरा मैदान में इस नि:शुल्क मेगा आयुष मेला का औपचारिक शुभारंभ करेंगे । जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, पत्रकारों और आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आयुष मेला में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ उठायें।
Tags


