छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
छिन्दवाड़ा/ 10 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में जनजातीय कार्य विभाग की गत दिवस शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में पेसा नियम पर एक कार्यशाला संपन्न हुई। साथ ही छात्राओं द्वारा पेसा नियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता रैली भी निकाली गई ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री अक्षय जैन व श्री नवनीत श्रीवास्तव ने छात्राओं को पेसा नियम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि छिंदवाड़ा जिले के 4 आदिवासी विकासखंडों बिछुआ, हर्रई, तामिया और जुन्नारदेव में पेसा नियम लागू किया गया है । कार्यशाला में पेसा नियम के अंतर्गत ग्राम सभाओं के गठन, निर्णय एवं प्रक्रिया और उसके विशेष अधिकारों, पेसा नियम में जनजातीय क्षेत्रों के ग्रामीणों को जल, जमीन, जंगल, सामाजिक समरसता और उनकी संस्कृति के रक्षण के लिए प्रदाय किये गये विशेष अधिकार के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया । प्राचार्य श्री व्ही.के.सनोडिया ने आदिवासियों के विकास के लिये संचालित शासकीय योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया ।


