तेंदनी ग्राम के शिक्षक दंपति के घर मे दिन दहाड़े चोरी की घटना को दिया था अंजाम
हर्रई ---सोमवार को हर्रई पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें विगत दिनों चोरी कर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को ग्राम तेंदनी थाना हर्रई में नगदी और जेवरात सहित कुछ अन्य कीमती सामान सुने घर से चोरी हो गया था। जिसके बाद प्रार्थी ने हर्रई थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं साइबर सेल छिंदवाड़ा से टीम बुलवाकर सभी डाटा एकत्रित किया और सभी तथ्यों को देखते हुए संदेहीयों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। वही हर्रई थाने से टीम गठित कर जिला नरसिंहपुर रवाना करते हुए गोटेगांव निवासी सोनू पिता अन्नू जोगी एवं आकाश पिता टीकाराम रजक को अभिरक्षा से लेकर कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें दोनों ही आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित चोरी हुआ अन्य मसरूका जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करते हुए धारा 454,380 भादवी के तहत जेल भेज दिया गया। विदित हो कि दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध अन्य थानों में भी अपराध पंजीबद्ध है वही एक आरोपी निगरानी बदमाश भी है। इस बड़ी सफलता में निरीक्षक अरुण कुमार मर्सकोले,उप निरीक्षक सत्येंद्र बघेल आरक्षक आनंद तिवारी सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह राजपूत आरक्षक आशीष साहू आरक्षक नितेश पाल आरक्षक देवी प्रसाद कवरेती साइबर सेल से आरक्षक नितिन रघुवंशी,आदित्य रघुवंशी की अहम भूमिका रही।


