आकर्षक रंग रोगन और चित्र बच्चों को जमकर लुभा रहे
जुन्नारदेव ---- बच्चों के मानसिक बौद्धिक विकास के लिए सालेय पूर्व आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन शासन प्रशासन द्वारा किया जाता है जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इसमें अपना सहयोग प्रदान करती है बीते दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग को शासन स्तर पर आंगनबाड़ी के रंग रोगन हेतु राशि आवंटित की गई थी जिसके बाद आंगनवाड़ी केंद्रों की दशा बदलने का कार्य प्रारंभ किया गया था वर्तमान में जुन्नारदेव क्षेत्र की प्रत्येक आंगनबाड़ी में रंग रोगन का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है या पूर्ण किया जा रहा है जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी के आंगनवाड़ी केंद्र को पूरी तरह रंग रोगन कर सजा दिया गया है और बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चे आंगनबाड़ी की ओर आकर्षित हो रहे हैं आंगनबाड़ी में रंगाई पुताई के बाद जहां एक और इस की अपनी अलग ही छवि दिखाई दे रही है वही ग्रामीण और बच्चे भी शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृत की गई की राशि के बाद उनकी सराहना कर रहे हैं वर्तमान में क्षेत्र में अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में रंगाई पुताई के साथ-साथ बच्चों को आकर्षित करने वाले कार्टून के चित्र भी आंगनबाड़ी केंद्र की दीवारों पर बनाए जा रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित आंगनबाड़ी से जुड़े अन्य लोग बच्चों को आंगनवाड़ी की ओर आकर्षित करने का कार्य कर रहे हैं


