जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम और सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर द्वारा आज एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर हर्रई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान छात्रावास संचालन में कमियां और अन्य अनियमिततायें पाये जाने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर हर्रई की अधीक्षिका/सहायक शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे को तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका के पद से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी छात्राओं द्वारा अधीक्षिका श्रीमती धुर्वे की शिकायत की गई थी जिसके संबंध में आज आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की गई।


