राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा बी.एससी.व्दितीय वर्ष 2021-22 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 12322 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये थे जिसमें से 6320 विद्यार्थी उत्तीर्ण व 3524 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुये, जबकि 2476 विद्यार्थियों का परिणाम पूरक रहा । इस प्रकार इस परीक्षा का परिणाम 71.38 प्रतिशत के साथ संतोषजनक रहा ।
राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुल सचिव डॉ.धनाराम उईके ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिनों पूर्व जारी परीक्षा परिणामों में वर्ष 2021-22 में बी.एससी.तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 82.75 प्रतिशत, बी.कॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 89.05 प्रतिशत, बी.ए.तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 88.51 प्रतिशत, बी.कॉम. व्दितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 79.92 प्रतिशत, बी.एड.चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 99.27 प्रतिशत और एल.एल.बी. छठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 97.39 प्रतिशत रहा ।


