ग्राम पंचायत पालाचौरई में आने वाले समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कल 31/ 12/ 2022 दिन शनिवार को पेसा एक्ट के संबंध में समिति का गठन किया जाना है व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा जो कि ग्राम पंचायत पालाचौरई भवन में की जाएगी कल 12:00 बजे सभी अपनी अपनी उपस्थिति देवेंll निवेदक। ग्राम पंचायत पालाचौरई सरपंच मुकेश उईके