अमरवाड़ा:- अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पौनार में मां खेड़ापति मंदिर प्रांगण में महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह शामिल हुए मां खेड़ापति मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने मां खेड़ापति के दर्शन किये उपरांत भागवत कथा पंडाल में पहुंचकर व्यासपीठ पर विराजमान वृंदावन से पधारे पंडित अरुण शास्त्री जी का पुष्प हार से स्वागत किया तथा शास्त्री जी के मुखार विन्द से अमृत मयी श्रीमद भागवत कथा का रसपान किया इस मौके पर बांके बिहारी भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की मनोरम झांकी का प्रदर्शन ने
 |
|
उपस्थित जनों का मन मोह लिया कार्यक्रम की आयोजक महिला मंडल समिति को विधायक श्री शाह ने स्वयं की ओर से ₹5000 की नगद राशि सहयोग निधि के रूप में प्रदान की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल चंद पटेल, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा ,क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण साहू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार, पौनार के सरपंच देवेंद्र सिंह पटेल, पी डी बिल्हा, भगवंत यादव ,हरि साहू, गिरानी परिहार, राजू पटेल, अफजल खान, राजू साहू, शिवकुमार साहू ,इंद्रजीत सूर्यवंशी, चंपालाल साहू, गनाराम ठाकुर, संतोष ठाकुर, सुभाष ठाकुर ,पवन साहू ,सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।