 |
|
आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 26 दिसंबर को युवा नीति के निर्माण में जन जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर विशाल रैली निकाली गई कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरडी वाडीवा ने देश में युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही वहीं शासकीय क्षेत्र में कम नौकरी और शिक्षित युवाओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रत्येक को रोजगार ना मिलने पर अपने उद्यम स्थापित कर स्वयं को स्वावलंबन बनाने एवं अन्य युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हुए युवाओं से स्वरोजगार रोजगार के क्षेत्र में अपने आप को सशक्त करने का आवाहन किया वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एके तांडेकर ने भारत की 60% आबादी युवाओं की होने की बात कही युवाओं से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है इसलिए युवा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़े अपने लक्ष्य को तीर के कमान की तरह साधे और सीधे अचूक निशाना लगाए और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार के क्षेत्र में अग्रसर होने और अपने विषय में पारंगत होने की बात कही
महाविद्यालय परिसर से युवाओं ने निकाली रैलीकार्यक्रम के उपरांत उच्च शिक्षा विभाग की मंशा अनुसार युवाओं को जागृत करने और उनमें नई ऊर्जा का संचार करने के लिए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरडी वाडीवा नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई रैली के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से प्रोफेसर आरके चंदेल, डॉ एसके शेण्डे, प्रो मनोज मालवीय, प्रो प्रवीण बोबडे सहित महाविद्यालय का स्टाफ और बड़ी संख्या में युवा छात्र छात्राएं मौजूद थे। आगामी 27 एवं 28 दिसंबर को भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युवा नीति पर युवाओं के विचार और सुझाव युवा नीति निर्माण हेतु संगोष्ठी और परिचर्चा के माध्यम से लिए जाएंगे।