अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड तामिया की ग्राम जूनापानी में कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नकुल नाथ सांसद छिंदवाड़ा, राजा कमलेश प्रताप शाह , जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके, छिंदी क्षेत्र के पर्यवेक्षक कमल राय के निर्देशानुसार ग्राम जूनापानी पाण्डु पिपरिया मैं यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत युवक कांग्रेस ब्लॉक प्रभारी छिंदी जयकुमार डेहरिया के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जिसमै ग्राम के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ब्लॉक प्रभारी द्वारा कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया गया युवाओ की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया ,तथा आने वाले समय मैं कांग्रेस का साथ देने का निर्णय लिया गया इस बैठक में उपस्थित वरिष्ठ महिला कांग्रेसी हरवती डेहरिया, मुकेश डेहरिया , राहुल डेहरिया, गोलू भारती, शुभम लाल भारती, सुनील उईके, कमलसी मर्सकोले, जयदीप डेहरिया, गोपाल डेहरिया, वीरेन्द्र कुमार डेहरिया आदि उपस्थित रहे।