गुढ़ी अम्बाड़ा अंबाड़ा में 22 दिसंबर से जारी कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज विक्की वर्मा एवं मुनव्वर खान के बीच खेला गया जिसे विक्की वर्मा के द्वारा जीता गया इस दौरान विजेता खिलाड़ी को मुख्य अतिथि अंबाड़ा उपसरपंच हितेश धुर्वे के हस्ते 11 सौ रुपए पारितोषिक एवं उपविजेता को ₹700 व पारितोषिक दिया गया इस प्रतियोगिता मे 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका विजय श्रीवास्तव एवं दीपू चौरसिया के द्वारा निभाई गई एवं आयोजन समिति में रफीक खान के अलावा अजीज अंसारी, अशोक श्रीवास्तव, राममिलन, शितेश द्विवेदी, सुनील मादुरे, अबरार अहमद, मंटू सेन, दीपक अग्रवाल, मनोज कहार, आदि उपस्थित रहे।।