म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री ओझा ने बताया कि निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 4 जनवरी को सदस्यता सूची प्रकाशित की जायेगी और इस सूची पर 11 जनवरी तक आपत्ति प्राप्त कर 12 जनवरी को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जायेगा । रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूध्द 13, 16 व 17 जनवरी तक अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत की जा सकेगी तथा अपीलीय अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूध्द अपील प्राप्त होने की स्थिति में 24 जनवरी तक अपील का निराकरण किया जायेगा और 27 जनवरी तक राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को अंतिम सूची प्रस्तुत की जायेगी । उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं
एक सहकारी समिति के संचालक मंडल के निर्वाचन में सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये रजिस्ट्रीकरण व अपीलीय अधिकारी नियुक्त
December 31, 2022
0
म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एम.बी.ओझा द्वारा म.प्र.सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49-ग(2) के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के ग्राम बोमल्या की जय मछुआ सहकारी समिति मर्यादित के संचालक मंडल के निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये सहकारी निरीक्षक श्री पी.के.लाल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता छिंदवाड़ा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया 4 जनवरी से प्रारंभ होगी और 27 जनवरी को समाप्त होगी ।
Tags


