
भारतीय जनता पार्टी जिला छिंदवाड़ा एवं जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहु के आव्हान पर परासिया विधानसभा की बड़कुही से परासिया छिंदवाड़ा स्वाभिमान यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठ नेता उपस्तिथ रहे, इस यात्रा में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखा गया, 6 किलोमीटर की इस पद यात्रा में आकाशभेदी नारो और उत्साह ने क्षेत्र वासियो को आकर्षित किया जगह जगह लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किये, कार्यक्रम का समापन गुरु गोबिंद सिंह चौक में हुआ जहाँ कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित, पंडित रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती, शेषराव यादव, अनुज पाटकर ने संबोधित किया,इस यात्रा को सफल बनाने में सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे जिसमें जिला अध्यक्ष बंटी साहू जी जिले के महामंत्री परमजीत पूर्व विधायक नाथन शाह अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिजवान कुरैशी जी जिला महामंत्री जलील शाह जी भूपेंद्र साहू बंटी गोपाल विश्वकर्मा कमलेश उइके और सभी जिले के पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l

