एनएसयूआई लगातार सभी कॉलेज छात्रावास और स्कूलों मैं छात्र छात्राओं को हितों के लिए आगे आई और उत्तरी मैदान में
हर्रई---आज ब्लॉक एन.एस.यू.आई हर्रई द्वारा शासकीय महाविद्यालय हर्रई में जिला कार्यकारी अध्यक्ष विधानसभा प्राभारी अमरवाड़ा चोराई भूपेंद्र सिंह पटेल एवं एन.एस.यू.आईब्लॉक अध्यक्ष गोविंद कहार के नेतृत्व में बीएससी द्वितीय वर्ष में 70 में से 15 विद्यायर्थी उत्तरीन हुये एवं 55 विद्यायर्थी अनुत्तरिन हुए जिसके कारण ब्लॉक एन एस यू आई हर्रई द्वारा महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश जी के नाम से महाविद्यालय प्रभारी एस.के.यादव को ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्यरूप से एन.एस.यू.आई जिला कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पटेल , ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद कहार , ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श विश्वकर्मा , ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल साहू विधानसभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्य्क्ष इरशाद खान ,ब्लॉक उपाध्यक्ष नीरज यादव , नगर अध्यक्ष सोमेश सोनी , नगर उपाध्यक्ष लकी साहू , नगर कार्यवाहक अध्यक्ष ऋषि शाह ,
दीपक डेहरिया , धर्मेंद्र वरकड़े , वासु साहू , अंकित साहू , प्रितिक गुप्ता , पारस डेहरिया , सत्यनारायण बत्ती एवं सेकड़ो की संख्या में विद्यार्थि शामिल हुए


