धनोरा में भूमि पूजन के दौरान अनियमितता और लापरवाही के कारण विधायक ने ग्राम पंचायत धनोरा सचिव को लगाई फटकार
हर्रई ---अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह का एक्शन मोड देखने को मिला है। अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम धनोरा व छिंदा में विधायक विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। जहां सचिव द्वारा भूमि पूजन के दौरान अनियमितता और लापरवाही के कारण विधायक ने सचिव को जमकर फटकार लगाई और दी हिदायत। अमरवाड़ा विधायक इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं उन्होंने इससे पहले भी हर्रई में किसान संगठन द्वारा बिजली की समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया था जब बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा था कि हर्रई है आदिवासियों का एरिया यहां यह ये सब नहीं चलेगा। आप कल के कल मीटिंग बुलाइए और व्यवस्थाओं को ठीक करिए ऐसी बात विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारी सहित तहसीलदार को कही थी जिसके बाद अब विधायक ने लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव को भी फटकार लगाई है। और विधायक ने ग्राम छिंदा में लगभग 19.74 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर तालाब तथा लगभग 45 लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य तथा ग्राम धनोरा में लगभग 19 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन किया गया।


