छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ : सिद्धांत थनेसर सिद्धू
छिंदवाड़ा कांग्रेस युवा अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर (सिद्धू) ने बताया कि आज कुलपति के समक्ष ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि राजमाता कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में सभी कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है। उनमें से अधिकांशतः छात्राओं को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है। जिनमें से कुछ को तो शून्य अंक प्राप्त भी हुये हैं। इससे यूनिवर्सिटी की लापरवाही देखने को मिलती है। कि किस तरह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिला कांग्रेस युवा अनुसूचित जाति विभाग ने मांग की है। कि अनुत्तीर्ण हुयी छात्राओं का पुर्नमूल्यांकन किया जावे, अन्यथा जिला कांग्रेस युवा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जबावदारी यूनिवर्सिटी की होगी। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं के अलावा छात्रायें भी उपस्थित थी।


