विधानसभा चौरई के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण कार्य का निरीक्षण भी किया कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे-रोल प्रेक्षक श्री चंद्रशेखर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर संभाग के आयुक्त श्री बी.चंद्रशेखर को छिंदवाड़ा जिले में अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 लिये रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर आज छिंदवाड़ा पहुंचे और एसडीएम कार्यालय चौरई के सभाकक्ष में बैठक लेकर विधानसभा चौरई के अंतर्गत मतदाता सूची मंड नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन के लिए प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण का सूक्ष्म अवलोकन किया एवं आवेदन प्रारूप के संबंध में बीएलओ के डाउट दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और जिले की सभी विधानसभाओं के रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से चर्चा करते हुए पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता और फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं सुझाव भी लिए। उन्होंने एआरओ स्तर पर यथाशीघ्र सभी बीएलओ की ट्रेनिंग आयोजित कराने और नाम जुड़वाने हेतु प्रारूप 6 व संशोधन हेतु प्रारूप 8 के संबंध में उनके डाउट क्लियर करते हुए की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पर्याप्त संख्या में सभी प्रारूप बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व अध्यक्ष स्वीप श्री हरेन्द्र नारायण, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री जे.के.इडपाचे, मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर व श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर के साथ ही जिले के वेंडर प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने विधानसभावार मतदान केंद्रों, जेंडर रेशो और ई.पी.रेशो की समीक्षा की एवं पुनरीक्षण के दौरान अभी तक प्राप्त प्रारूप 6, 7 व 8 की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विधानसभा जुन्नारदेव और परासिया का ई.पी.रेशो आदर्श स्थिति से कम पाए जाने पर इसमें सुधार के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सौसर विधानसभा क्षेत्र में जेंडर रेशो बहुत कम 929.05 पाए जाने पर नव विवाहिताओं का घर-घर सर्वे करवाकर उनके आवेदन प्राप्त करने और नाम जुड़वाने का कार्य अभियान रूप में करने के निर्देश दिए। उन्होंने विवाह उपरांत विधानसभा क्षेत्र में आई सभी महिला मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए उनसे प्रारूप 8 प्राप्त करने और मृत मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए बीएलओ के माध्यम से अभियान रूप में घर-घर सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करवाने के निर्देश सभी आरओ एवं एआरओ को दिए हैं। साथ ही राजनैतिक दलों के बी.एल.ए.से भी इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है, जिससे संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके। साथ ही जनसंख्या के अनुपात में प्रत्येक मतदान केंद्र के जेंडर रेशो और ई.पी. रेशो पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने आवेदन निरस्त करते समय विशेष सावधानी बरतने और पर्याप्त आधारों पर ही आवेदन निरस्त करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाताओं के नाम जुड़ सकें इसके लिए सभी कैंपस एंबेसडर्स को एक्टिवेट करने और अधिक से अधिक जागरूकता गतिविधियों का अयोजन करने, बीएलओ की नामजद व संपर्क नंबर के साथ सूची जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने और जिला स्तरीय दूरभाष नंबर को एक्टिवेट रखने के निर्देश भी दिए हैं।


