जिला स्तर पर जिले के विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग आई.सी.एस. (जी.पी.एस.) एप मोबाईल के माध्यम से एप्टीट्यूट टेस्ट से कराया जाना है। इस संबंध में विकासखंडवार विद्यालयों के काउंसलर को प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में 370 काउंसलरों को प्रशिक्षित किया जायेगा जो कक्षा 9वीं से 12वीं के लगभग 81275 विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन और आई.सी.एस. (जी.पी.एस.) एप मोबाईल के माध्यम से परामर्श देकर विद्यार्थियों के रूचिकर क्षेत्र को जानकर उन्हें समझने का सांझा प्रयास किया जायेगा जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में अपने कैरियर के विभिन्न आयामों को प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक (रमसा) श्री गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि विभाग की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, हर्रई, परासिया और पांढुर्णा के 185 काउंसलरों को 20 व 21 दिसंबर को 2 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है । जिले के शेष विकासखंड सौंसर, चौरई, जुन्नारदेव, बिछुआ, तामिया और मोहखेड के 185 काउंसलरों के लिये 22 और 23 दिसंबर को 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि सहायक संचालक श्री आई.एम.भीमनवार और जिला अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री गिरीश शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल संचालन किया जा रहा है। जिला कैरियर काउंसलर नोडल अधिकारी छिंदवाड़ा श्री राकेश कुमार डेहरिया के साथ ही मास्टर ट्रेनर श्री चंदू विश्वकर्मा और श्री परेश वर्मा द्वारा काउंसलरों को मार्गदर्शन और परामर्श के सैध्दांतिक व मोबाईल एप के तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।


