प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय शिक्षण संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों के द्वारा एमपीटास पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रोफाईल पंजीयन किया जाकर नवीन छात्रवृत्ति आवेदनों पर वेरिफिकेशन, एप्रूवल और स्वीकृति आदेश जारी करने का अधिकार अब संबंधित शासकीय संस्था के नोडल प्राचार्य को होगा । इसी तरह अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों पर भी 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर इस आशय का प्रमाणीकरण दर्ज होने पर नोडल प्राचार्य द्वारा आवेदन पत्रों को एप्रूव कर स्वीकृति आदेश जारी किये जायेंगे और विद्यार्थियों को आधार लिंक एकल बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा । जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो/संचालकों से आग्रह किया गया है कि वे समय सीमा में नवीन छात्रवृत्ति भुगतान स्वीकृति की कार्यवाही पात्रता व नियमानुसार सुनिश्चित करें ।
पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को नवीन छात्रवृत्ति राशि का भुगतान अब एमपीटास प्रणाली से
December 21, 2022
0
जिले में संचालित सभी शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को वर्ष 2021-22 की नवीन छात्रवृत्ति राशि का भुगतान अब एमपीटास पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा । इस संबंध में राज्य शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं ।
Tags


